राजस्थान की महिला विधायक का ‘डीपफेक’ अश्लील वीडियो किया गया वायरल

राजस्थान में बयान की महिला विधायक रितु बनावत का ‘डीप फेक वीडियो’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पिछले 5 दिनों से बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय महिला विधायक डॉ.ऋतु बनावत का वीडियो डाला गया है। जैसे ही उन्हें मामले की जानकारी लगी उन्होंने सोमवार को इसकी शिकायत भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को दी है।

विधायक ने आज इस संबंध में विधानसभा पहुंचकर स्पीकर वासुदेव के अवगत कराया है।  भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि मालमे की पूरी जांच की जा रही है। विधायक ने कहा- ये डीप फेक, मेरे साथ ऐसा हुआ तो अन्य महिलाओं का क्या? विधायक ने कहा कि 5 दिन पहले मेरे जानकार ने काॅल करके मुझे इस बारे में बताया।

डॉ. रितु बनावत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष और भरतपुर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है। इस वीडियो को एडिट कर उसमें विधायक की फोटो को भी दिखाया जा रहा है। विधायक ने सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।बयाना विधायक डॉ. रितु बनावत ने फेक वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि वह एक सम्मानित महिला विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *