कड़ाके की ठंड के कहर हो देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पंजाब सरकार ने पांचवी कक्षा तक के सभी स्कूलों में 15 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक छुट्टियों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंधी शिक्षा मंत्री ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगंवत मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण छात्रों की सेहत सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी स्कूल पांचवी कक्षा तक (सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और प्राइवेट) में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। सभी मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सरकारी/एडिड/मानता प्राप्त और निजी) कल से रेगुलर सुबह 10 से 3 बजे तक लगेंगे।
डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 9 से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट वाला कोई स्कूल 4:00 बजे के बाद नहीं खुलेगा। ये आदेश तुरन्त प्रभाव से 21 जनवरी तक लागू रहेंगे। पंजाब सरकार ने इससे पहले 8 से 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा का ऐलान किया था, लेकिन ठंड व कोहरे के प्रकोप को देखते पांचवी कक्षा तक सभी स्कूलों में छट्टियों में और बढ़ौतरी कर दी है। दरअसल पंजाब में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है जिसके चलते बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पंजाब में शीत लहर का कहर जारी है। पंजाब व चंडीगढ़ में लोगों को शीत लहर से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने 3 राज्यों में ठंड का अलर्ट जारी किया है। पंजाब के 16 जिलों में मौसम खराब रहेगा। इनमें पठानकोट, गुरदापुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना, मानसा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर व पटियाला में बहुत घनी धुंध पड़ने की चेतावनी दी गई है।