अनुज के मन में जहर घोलेगी आध्या, शाह निवास में काव्या लाएगी नया तूफान

अनुपमा सीरियल में पिछले काफी वक्त से फैंस फिर एक बार अनुज और अनुपमा के फिर मिलने के इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि मेकर्स इस कहानी को अलग ही दिशा में ले जाना चाहते हैं। इस बात का हिंट मंगलवार के एपिसोड में दिया गया है कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा चाहकर भी मिल नहीं सकेंगे। उधर शाह निवास में अलग ही तमाशा चल रहा है और इसी बीच काव्या कुछ ऐसा करेगी जिससे सबके पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

अनुपमा सीरियल के 16 जनवरी 2024 के एपिसोड में वनराज शाह अकेला बैठा सोच रहा होगा कि कैसे टीटू से पीछा छुड़ाए। इसी बीच डिंपल वहां से गुजरेगी और वनराज शाह उससे पूछेगा कि वह इतनी रात में कहां जा रही है? इस पर डिंपल उसे जवाब देगी कि बा की तबीयत खराब है और वह उन्हें दवा देने जा रही थी। डिंपल अपने ससुर जी से कहेगी कि वह पहले ही अपने पति को खो चुकी है और उसका बेटा उसके पास रुकता नहीं है, ऐसे में उसके आत्मसम्मान पर बार-बार चोट करना बंद कर दे।

वनराज शाह सोचने लगेगा कि डिंपल ने उसे जवाब देना शुरू कर दिया है, कहीं ऐसा ना हो कि कल को वो भी आत्मसम्मान के नाम पर इस घर की दहलीज के बाहर कदम रख दे। उधर अनुज कपाड़िया अकेले में अपनी बेटी से बात करेगा और उससे पूछेगा कि क्या उसने यहां अमेरिका में अनुपमा को देखा है। आध्या झूठ बोल देगी और कहेगी कि उसने अपनी मां को यहां नहीं देखा लेकिन अनुज उसके बारे में सोच ही क्यों रहा है। आध्या अपने पिता को समझाएगी कि हमारी जिंदगी में अब अनुपमा के लिए जगह नहीं है और हम श्रुति के साथ जिंदगी में बहुत आगे बढ़ चुके हैं, इसलिए उसके बारे में सोचना बंद कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *