तेजा सज्जा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘हनुमान’ ने धूम मचाई हुई है। केवल साउथ में ही नहीं हिंदी भाषी इलाकों में भी फिल्म अच्छा कर रही है। इतना ही नहीं कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ‘मैरी क्रिसमस’ को फिल्म से टक्कर मिलने के बावजूद ‘हनुमान’ आगे निकलने में कामयाब रही। वर्ड ऑफ माउथ का भी फिल्म को फायदा मिला है। हाल ही में मुंबई में फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा एक इवेंट हुआ जहां साउथ स्टार राणा दग्गुबाती भी पहुंचे थे। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्म के पोस्टर के सामने पोज देने से पहले अपने जूते उतारते हैं।
कार्यक्रम में फिल्म के एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा भी मौजूद थे। वीडियो में राणा सम्मान के रूप में पहले अपने जूते उतारते हैं। इसके लिए फैन्स उनकी सराहना कर रहे हैं। एक किनारे जूते उतारने के बाद वह पोस्टर के सामने जाते हैं। वहां पर गदा की एक रेप्लिका भी रखी है जहां वह तस्वीर खिंचवाते हैं। फोटो में उनके साथ तेजा भी शामिल होते हैं।
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘ये सच्चा हिंदू है, अच्छे संस्कार हैं।’ एक यूजर ने कहा, ‘यही वजह है कि बॉलीवुड से ज्यादा साउथ स्टार का सम्मान होता है।’ एक अन्य ने कहा, ‘साउथ और बॉलीवुड में यही फर्क है।’