उत्तरकाशी: जिलाधिकारी ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, दिए बहुउद्देशीय शिविर लगाने के निर्देश

🛑 उत्तरकाशी, 29 सितंबर 2025

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला योजना, राज्य सेक्टर और केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को योजनाओं का सीधा लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

केन्द्र और राज्य योजनाओं की समीक्षा

बैठक में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यान, कृषि और सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
समीक्षा के दौरान समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं से आमजन प्रत्यक्ष लाभान्वित होते हैं, उनकी प्रगति में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बहुउद्देशीय शिविर होंगे आयोजित

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए जिलेभर में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा और साथ ही लोग अपने जरूरी कार्य भी मौके पर ही निपटा सकेंगे।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

इस समीक्षा बैठक में पीडी डीआरडीए अजय सिंह, एपीडी रमेश चन्द्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल आनंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी रजनीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, एसीएमओ बीएस पांगती सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *