देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 —
इस करवा चौथ पर इंटरनेट ने देखा असली देसी ग्लैम! ✨ ऋषियों की अमरवाणी का ऑनलाइन इवेंट ‘सौभाग्यवती भव:’ हर साल की तरह इस बार भी ट्रेंडिंग में रहा — जहाँ परंपरा मिली मॉडर्निटी से और सेल्फी बनीं नई पूजा की थाली! 📸💫
देशभर से जुड़ीं देवियाँ और सज्जन, जिन्होंने दिखाया कि इंडियन फेस्टिवल्स अब #FilterSeNahiFeelSe चलते हैं। सोलह श्रृंगार से लेकर मेहंदी डिज़ाइन तक — हर फ्रेम में दिखा “देसी गर्ल पावर”! 🇮🇳🔥
🎉 विजेताओं ने मचाई धूम
परंपरा और मॉडर्निटी सेल्फी कैटेगरी:
🥇 नेहा माथुर
🥈 नीतू मिश्रा
🥉 निभा यादव
क्रिएटिव देवी सेल्फी:
🥇 निधि राणा
🥈 प्रियंशी अग्रवाल
🥉 कविता ठाकुर
सोलह श्रृंगार लव कैटेगरी:
🥇 कल्पना जोशी
🥈 राधिका सैनी
🥉 शिखा जोशी
स्टाइलिश साजन कपल सेल्फी:
🥇 आरुषि चौहान
🥈 भावना शर्मा
🥉 साक्षी वालिया
चांदनी रात अवॉर्ड:
🥇 कविता सिरसवाल
🥈 मोनिका त्यागी
🥉 अर्चना मिश्रा
बेस्ट मेहंदी डिज़ाइन:
🥇 निमिषा शर्मा
🥈 दिव्या रावत
🥉 काजल बंसल
थाली विद थीम:
🥇 अनुराधा शर्मा
🥈 रुचा पांडे
🥉 लक्ष्मी उनियाल
👑 जूरी और आयोजन समिति
इस साल की जूरी में शामिल थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस इंद्राणी पांधी और फेमस इवेंट प्लानर कृष्णा ओझा, जिन्होंने हर कंटेस्टेंट की क्रिएटिविटी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
इंद्राणी पांधी बोलीं,
“हर प्रतिभागी ने अपनी तस्वीरों में करवा चौथ की आत्मा कैद कर ली — ये ट्रेंड नहीं, इमोशन है।”
कृष्णा ओझा ने जोड़ा,
“आज की नारी सिर्फ पूजा नहीं करती — वो क्रिएट करती है, क्लिक करती है और सबको इंस्पायर करती है।”
💖 सुमन शर्मा (आयोजक) ने कहा,
“ऋषियों की अमरवाणी सिर्फ परंपरा नहीं निभाती, बल्कि उसे आज की डिजिटल जेनरेशन से जोड़ती है।”
वहीं रागिनी गुप्ता और आचार्य वर्षा माटा ने अपने सोलह श्रृंगार परफॉर्मेंस से शो में चार चांद लगा दिए। 🌕💃
💫 कल्चर × क्रिएटिविटी × कैमरा = सौभाग्यवती भव: 2025
यह इवेंट साबित करता है कि भारतीय त्योहार अब “ऑनलाइन और ऑन फायर” दोनों हैं! 🔥
भक्ति, ब्यूटी और बाइट्स — तीनों का संगम यही है।