हमीरगढ़ में ड्यूंस एविएशन एकेडमी का भव्य उद्घाटन, राजस्थान बनेगा एविएशन हब

जयपुर, 23 सितंबर। हमीरगढ़, भीलवाड़ा में ड्यूंस एविएशन एकेडमी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान अब एविएशन के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनेगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अनुरूप राज्य में पायलट ट्रेनिंग की विश्वस्तरीय सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। अब हमारे युवा विदेश जाकर ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता महसूस नहीं करेंगे और आसमान में अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरों की भूमि राजस्थान के पायलट केवल विमान नहीं उड़ाएंगे, बल्कि भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। राज्य सरकार ने राजस्थान नागरिक उड्डयन नीति-2024 लागू की है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना और राजस्थान को देश का एविएशन हब बनाना है।

इस अवसर पर कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल राजस्थान बल्कि मध्य भारत के लिए भी महत्वपूर्ण गेटवे बनेगा। इसके अलावा, उदयपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 145 एकड़ भूमि अधिसूचित की गई है और जयपुर एयरपोर्ट पर नए स्टेट टर्मिनल के निर्माण हेतु 12,778 वर्ग मीटर भूमि का आवंटन किया गया है। किशनगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन भी शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में हवाई सुविधाओं के निरंतर विस्तार से निवेशकों का भरोसा और युवाओं के लिए अवसर बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है और राजस्थान को देश के विकसित राज्यों में अग्रणी बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक लादू लाल पितलिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *