जयपुर, 21 सितंबर 2025: राजस्थान निजी सहायक संवर्ग महासंघ द्वारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम “संगम 2025” का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि निजी सहायक संवर्ग की संख्या अन्य संवर्गों की तुलना में कम हो सकती है, लेकिन उनकी संगठित उपस्थिति और तपस्या देखकर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने संवर्ग की मांगों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा कर पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड पार्श्व गायक रविंद्र उपाध्याय की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा संवर्ग के साथी धनराज साहू ने अपनी गायकी से कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में राजस्थानी घूमर नृत्य, कत्थक द्वारा गणेश वंदना और चरी नृत्य ने कार्यक्रम को विशेष रंग प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि जसवंतलाल खत्री, मुख्य अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कहा कि वे आमतौर पर किसी संगठन के कार्यक्रम में नहीं जाते, लेकिन युवाओं की ऊर्जा और संगठन के प्रति समर्पण देखकर यहां आए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति को प्रशंसनीय बताया।
महासंघ के मीडिया प्रभारी रवि पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी और आयोजन समिति ने पिछले डेढ़ महीने से कड़ी मेहनत की। आयोजन समिति के संयोजक विनय गुप्ता का योगदान विशेष रूप से सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी जिलाध्यक्षों का सम्मान किया गया और महासंघ के संरक्षक विपिन गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस भव्य कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि निजी सहायक संवर्ग सिर्फ संख्या में छोटा नहीं है, बल्कि उत्साह, समर्पण और संगठन शक्ति में सबसे आगे है।