सचिवालय में लगेगा विशेष स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर, मुख्य सचिव आनंद बर्धन करेंगे उद्घाटन

देहरादून, 19 सितंबर 2025
उत्तराखंड सचिवालय परिसर इस बार स्वास्थ्य और मानवता की मिसाल बनेगा। स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत सचिवालय संघ और दून मेडिकल कॉलेज के संयुक्त आह्वान पर 22 सितंबर 2025 को अब्दुल कलाम भवन में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य के मुख्य सचिव श्री आनंद बर्धन प्रातः 10:30 बजे करेंगे।

“स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” थीम पर आयोजन

इस बार शिविर की थीम “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” रखी गई है। प्रदेश में आई भयंकर आपदा और डेंगू जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मदद को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों तक हरसंभव स्वास्थ्य सहयोग पहुँचाया जाए। इसी दिशा में सचिवालय संघ की यह पहल समाज को संवेदना और सहयोग का सशक्त संदेश देगी।
शिविर का उद्देश्य है कि रक्तदान को “एक यूनिट रक्तदान–एक महानदान” के रूप में जनमानस तक पहुँचाया जाए और इसे जीवन बचाने के अभियान का रूप दिया जाए।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नि:शुल्क सेवाएँ

इस शिविर में दून मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान करेगी। जिन विभागों के डॉक्टर अपनी सेवाएँ देंगे, उनमें शामिल हैं:

  • जनरल मेडिसिन
  • ईएनटी (कान, नाक, गला)
  • अस्थि रोग
  • स्त्री रोग
  • नेत्र रोग
  • मानसिक रोग
  • त्वचा रोग

इसके अलावा फिजियोथैरेपी यूनिट और ईसीजी–टेलीविजन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

रक्तदान करने वालों के लिए विशेष सम्मान

रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को डोनर कार्ड, प्रमाणपत्र, जूट बैग और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए जाएंगे। सचिवालय संघ ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर आपदा प्रभावित और बीमार व्यक्तियों की मदद करें।

स्वास्थ्य सचिव का संदेश

राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा,

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के मार्गदर्शन में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। वर्तमान आपदा की घड़ी में रक्तदान सबसे बड़ा सहयोग है। प्रत्येक यूनिट रक्त किसी न किसी की जिंदगी बचाता है। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे, ताकि सचिवालय परिवार और आमजन को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त हों। यह सिर्फ़ दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है।”

उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को इलाज के लिए भटकना न पड़े। इस शिविर के माध्यम से राज्य सरकार उस संकल्प को ज़मीनी स्तर पर उतार रही है।

प्रतिनिधिमंडल की भेंट

स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार से मुलाकात करने वाले सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य पखवाड़े के नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *