देहरादून में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। रविवार शाम चिड़ोवाली में एक किशोर पर हमले के बाद सोमवार तड़के धोरणखास में भी गुलदार नजर आया। एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीरें कैद हुईं। इसके बाद से वहां के लोग भी दहशत में हैं।
सोमवार को रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि विभागीय टीमों ने रेस्क्यू टीम लीडर जितेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में रातभर आसपास गश्त की। लेकिन, अभी गुलदार का पता नहीं चला है। हमले वाली जगह के आसपास गुलदार को ट्रैप करने के लिए तीन पिंजर लगा दिए गए हैं।
आठ कैमरा ट्रैप भी लगाए गए, ताकि गुलदार का मूवमेंट पता चले। लोकेशन मिलने के बाद उसे पकड़ना आसान हो जाएगा। लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है।
रेस्क्यू टीम के लीडर जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि चिड़ोवाली में रविवार शाम करीब सात बजे सूचना मिलने पर टीम पहुंच गई। रात करीब एक बजे वहां से सिंगली गांव पहुंचने के बाद टीम ने गुलदार को खोजा। इसके बाद आईटी पार्क में गुलदार दिखने की सूचना मिली। धोरणखास में सूचना पर टीम वहां पहुंची।
कैनाल रोड पर देर रात गुलदार देखे जाने के बाद वहां रहने वाले सीसीएफ एवं पीसीबी के सदस्य सचिव सुशांत पटनायक के घर के आसपास भी कॉम्बिंग की गई। वहां वन विभाग की टीमों ने रात को काफी देर इधर-उधर गुलदार की तलाश की। लेकिन, गुलदार न होने की पुष्टि के बाद टीम लौट आई।