उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में घने कोहरे में पारा गिरने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे ने पारा गिर गया है, जिसकी वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है। दूसरी ओर, पहाड़ में पाला गिरने से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है।
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में 17 और 18 जनवरी से बारिश के आसार हैं। ऐसे में लोगों को सूखी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है।मौसम विभाग ने घने कोहरे पर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में मंगलवार के लिए घना कोहरा और कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।