राजस्थान के कोटा में पतंगबाजी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। चाइनीज मंझे से 12 साल के लड़के का गला कट गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना में 5 अन्य घायल हो गए हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर लड़के पतंगबाजी कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 5 का छात्र सुरेंद्र भील सोमवार शाम को अपने घर की छत पर अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था जब यह घटना हुई। सहायक उपनिरीक्षक भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, कोटा में ही मकर संक्रांति के दौरान चाइनीज मंझे से की डोर से एक 60 वर्षीय व्यक्ति समेत पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।रविवार को जब वह मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था, तो सतूर गांव में पतंग की डोर से उसकी गर्दन कट जाने से रामलाल मीणा नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके परिवार ने कहा कि मीना को 13 टांके लगे हैं और उन्हें कोटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मकर संक्रांति के त्योहार से पहले, कोटा, बूंदी और झालावाड़ के जिला कलेक्टरों ने कांच-लेपित तारों या चाइनीज मंझे पर बैन लगाने का आदेश दिया गया था।