कोटा से फिर आई दुखद खबर, JEE एस्पिरियंट ने किया सुसाइड, MP से आया था पढ़ाई करने

कोचिंगसिटी कोटा में एक और छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है. छात्र इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था. छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी था. वह राजीव गांधी नगर में रहता था और हॉस्टल बिल्डिंग के बाहर लहूलुहान हालत में मिला था. ऐसे में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हॉस्टल संचालक छात्र को घायल अवस्था मे निजी अस्पताल में ले गया था, जहां पर चिकित्सकों में उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दूसरी तरफ परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दी गई थी, जिसके बाद का परिजन भी कोटा पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि कोटा में इस साल का यह13वां सुसाइड का मामला है.

जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल लाल बैरवा का कहना है कि घटनाक्रम रात में 11 से 12 बजे के बीच में हुआ है. इसमें छात्रों ने जाली काटकर घटना को अंजाम दिया है. छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. परिजनों की लिखित तहरीर के बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. साथ ही उनकी सहमति से शव का पोस्टमार्टम करवा कर सौंपा जाएगा. प्रथम दृष्टया यह घटनाक्रम आत्महत्या का ही लग रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में जांच भी की जाएगी. छात्र ने कोटा में बीते साल अप्रैल में प्रवेश लिया था. फिलहाल इस आत्महत्या के मामले में कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *