जिले की जामसर पुलिस ने वर्ष 2016 से लेकर 2023 तक अवैध शराब तस्करी में पकड़ी गई शराब पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिस पर पुलिस ने बुलडोजर चलवाकर नष्ट करवा दिया।एसीजेएम कोर्ट संख्या 4 के निर्देश के बाद जब्त की गई शराब के निस्तारण के लिए एक कमेटी बनाई गई थी, कमेटी में शामिल सदस्य जिला आबकारी अधिकारी रश्मि जैन एसडीएम कविता गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल और कोषाधिकारी धीरज जोशी की में देशी शराब की 10940 और अंग्रेजी शराब की 26500 बोतलों पर बुलडोजर चलवाकर उसे नष्ट करवाया गया।
भारी मात्रा में शराब की बोतलें फूटने के बाद आसपास का इलाके में भयंकर बदबू फैल गई। इसके बाद जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कांच के टुकड़ों को मिट्टी में दबा दिया गया। इस दौरान कार्रवाई में जामसर थाना प्रभारी रवि कुमार, आनंद सिंह, दिलावर और बलबीर शामिल रहे।