चूरू जिले की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज न्यांगली के खाते से साइबर ठगों द्वारा 90 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, वारदात का पता जब चला तब विधायक अपनी पास बुक में एंट्री करवाने के लिए बैंक गए। इस पर विधायक मनोज न्यांगली ने जयपुर के ज्योति नगर थाने में साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई उदयवीर सिंह ने बताया कि चूरू की सादुलपुर सीट से विधायक मनोज कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि ज्योति नगर स्थित विद्युत भवन में भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच में उनका बैंक खाता है। 21 अगस्त को वह पासबुक लेकर ट्रांजेक्शन की एंट्री कराने बैंक गए थे। पासबुक में एंट्री करवाने के दौरान उन्हें पता चला कि चार अगस्त और बीस अगस्त को उनके बैंक खाते से दो बार के ट्रांजेक्शन में नब्बे हजार रुपये की नकदी निकाली गई है।