केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में सफाई की। उन्होंने मंदिर में भगवान पर पहले से चढ़े फूलों को हटाया फिर वहां पोछा लगाकर सफाई की। इसके पहले पीएम मोदी ने नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि 22 जनवरी तक देश भर में अपने आसपास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। पीएम की अपील के बाद केंद्रीय मंत्री और प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। मंदिर में सफाई की तस्वीरें अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा- ‘हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहाँ बिश्राम।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। आज लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर, #SwachhTeerth अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया और प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक, हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सीएम ने प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। मुख्यमंत्री के साथ सफाई अभियान में भाजपा के कई नेता मौजूद थे।