रामनगरी में श्रद्वालुओं एवं यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस स्टेशन से ई-बसों एवं ई-ऑटो के संचालन के लिए तोहाफ दिया था। श्रद्वालुओं को अभी 50 ई- बसों एवं 25 ई- ऑटो (जिसमें 12 पिंक तथा 13 सफेद ई-ऑटो) का संचालन होगा। जबिक 17 जनवरी से ई- बस की संख्या बढ़ाकर 100 हो जाएगी। इसके अलावा चार ई-बस (सात मीटर) भी चलाई जाएगी तथा 20 जनवरी से ई-बसो की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी जाएगी। ई- बसों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है जो यात्रियों को सुगम सफर कराएगी।
रंग- बिरंगी ई- बसों के संचालन के लिए मार्ग निर्धारित अयोध्याधाम- कटरा सहादतगंज (रामपथ) मार्ग पर पीला रंग की ई- बस लता मंगेश्कर चौराहा, कटरा, श्रीराम मन्दिर, अमानीगंज, बस स्टेशन अयोध्या तक, सलारपुर- अयोध्या धाम से लाल रंग की बस का मुख्य स्टापेज मुमताजनगर, सहादतगंज, बस स्टेशन अयोध्या, नियावा, अमानीगंज, टेढ़ीबाजार, लतामंगेश्कर चौराहा एवं अयोध्या धाम तक, भरतकुण्ड – रेलवे स्टेशन कैन्ट की बैंगनी रंग की बस देवकाली, सुलतानपुर नाका, पुलिस लाइन, मकबरा, मसौधा एवं भरतकुण्ड तक, अयोध्या कैन्ट- बारून बाजार की हरा रंग की बस देवकाली, सुलतानपुर नाका, पुलिस लाइन, मकबरा, मसौधा एवं भरतकुण्ड तक, पूराबाजार- रेलवे स्टेशन कैन्ट की केसरिया रंग की बस सूरजकुण्ड, दर्शन नगर, पूराबाजार, देवकाली बाईपास, नाका, आरटीओ आफिस एवं रेलवे स्टेशन तक चलेगी।