मोबाइल पर जानिए लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर दर्ज मुकदमे, किसके पास कितनी संपत्ति

कोई भी मतदाता अपने संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों का पूरा ब्योरा घर बैठे मोबाइल पर देख सकेगा। यानी प्रत्याशियों पर कितने मुकदमे दर्ज हैं? उनके व उनकी पत्नी के पास कितने की चल-अचल संपत्ति है? यह सारा ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। उनका पूरा ब्योरा कोई भी कहीं से आसानी से देख सकता है।

प्रतापगढ़ लोकसभा और कौशांबी लोकसभा सीट के नामांकन और चुनाव की तिथियां जैसे-जैसे पास आ रही हैं, वैसे-वैसे इसकी तैयारियों में तेजी आ रही है। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई एप लांच किए हैं। उसमें मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने, संशोधन करने, मृतकों का नाम हटवाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना पड़ता है।

साथ ही इस बार एप के जरिये मोबाइल पर कोई भी किसी भी दल के प्रत्याशियों का ब्योरा देख सकेंगे। इसमें उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता क्या है? वह क्या करते हैं? कितने शस्त्र हैं? इसके अलावा अन्य तरह की जानकारी आपको मोबाइल पर मिलेगी। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करना होगा। इसके लिए सबसे पहले वोटर हेल्पलाइन एप को लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार सूचना विकल्प चुनें। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुनें। उम्मीदवार को चुनें। उम्मीदवार द्वारा दाखिल शपथ पत्र पर क्लिक करें। इसके बाद सारा ब्योरा मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि उम्मीदवारों का सारा ब्योरा एप पर अपलोड कराया जाएगा। सारी डिटेल कोई भी कहीं से देख सकता है। मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए निर्वाचन आयोग एप लांच करने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *