बारूद, सड़े हुए अंडे और पेशाब; अंतरिक्ष से लौटे यात्रियों ने बताया कैसी होती है स्पेस की गंध

अंतरिक्ष ने हमेशा इंसानों को आकर्षित किया है। वैज्ञानिकों ने हाल के वर्षों में चंद्रमा और सौरमंडल के कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। यह हालांकि सर्वविदित तथ्य है कि अंतरिक्ष एक वायुहीन स्थान है, इसलिए इंसानों को स्पेस पर घूमने के लिए स्पेशल सूट पहनना होता है। अगर नहीं पहना तो जिंदा रहना नामुमकिन है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष की गंध कैसी है? अंतरिक्ष की यात्रा कर धरती लौटे लोगों ने इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि स्पेस की गंध उनके सूट पर चिपक गई थी। किसी को अंतरिक्ष की गंध बारूद जैसी लगी, किसी को सड़े हुए अंडे जैसी तो किसी को बिल्ली के पेशाब जैसी।

स्पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न अंतरिक्ष अभियानों पर गए अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने कक्ष में लौटने के बाद अपने सूट पर चिपकी तेज गंध का वर्णन किया है। अपोलो मिशन के तहत चंद्रमा पर लैंडिंग के दौरान, अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस की गंध को बारूद जैसा बताया, जबकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में गए लोगों ने इसकी तुलना जले हुए टोस्ट से की।

Space.com ने कुछ वैज्ञानिकों के हवाले से कहा कि उन्हें अंतरिक्ष की गंध धातु, जले हुए मांस की बदबू जैसी लगी। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि यह पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (पीएएच) हो सकती है, जो पृथ्वी पर जले हुए खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं।

कुछ वैज्ञानिकों का यह भी कहना था कि जब अंतरिक्ष यात्री स्पेसवॉक पर होते हैं, तो उन्हें अपने चैंबर पर आने के बाद खट्टी चीजों जैसी गंध महसूस हुई।  बीबीसी का कहना है कि कि रोसेटा अंतरिक्ष यान ने 2014 में धूमकेतु की सतह से उबल रहे सड़े अंडे, बादाम और बिल्ली के पेशाब जैसी गंध भी महसूस हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *