बहन-भाई के बीच नाजायज रिश्ते का था शक, जीजा ने साले को मारकर नदी में फेंक दी लाश

नोएडा पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के पास हिंडन नदी में चार दिन पहले मिले एक युवक के शव की पहचान कर हत्याकांड के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया। मृतक विपिन के जीजा ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर साले की हत्या की थी। आरोपी जीजा को शक था कि साले के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। पुलिस ने हत्या आरोपी जीजा जॉनी और उसके दोस्त श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया है।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि मूलरूप से अलीगढ़ का रहने वाला विपिन नोएडा की एक कंपनी में डेटा ऑपरेटर का काम करता था। विपिन नोएडा के नगला चरणदास गांव में किराये पर कमरा लेकर रहता था। इसी मकान के दूसरे कमरे में विपिन की चचेरी बहन भी अपने पति बुलंदशहर के अहमदगढ़ निवासी जॉनी के साथ रहती थी।

एडीसीपी के मुताबिक, 10 जनवरी को विपिन कंपनी में ड्यूटी पर गया था, लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा। 12 जनवरी को हिंडन नदी में विपिन का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने विपिन की जेब से मिले पेन कार्ड से उसके शव की पहचान की थी।

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर विपिन के जीजा जॉनी और उसके दोस्त श्यामवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हत्या आरोपी जीजा जॉनी ने बताया कि उसे शक था कि विपिन के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। इसके चलते उसने विपिन की हत्या की साजिश रची और इसमें अपने दोस्त श्यामवीर को भी शामिल कर लिया। जॉनी ने श्यामवीर से कहा था कि विपिन के पास से जो रुपये मिलेंगे, वह आधे-आधे बांट लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *