जालसाज ठगी और धोखेबाजी के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। इस बार तो जालसाज ठगी के लिए रामलला के नाम का सहारा ले रहे हैं। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की पुलिस को आशंका है कि अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का फर्जी निमंत्रण पत्र भेजकर साइबर ठग लोगों का खाता खाली कर सकते हैं। इसको देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने साइबर सुरक्षा संबंधित एक एडवाइजरी जारी की है।
पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि वह सोशल मीडिया पर आने वाले किसी प्रकार के लिंक आदि पर क्लिक न करें। इससे साइबर ठगी से बचा जा सकेगा।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर काफी संख्या में साइबर ठग भी सक्रिय हो रहे हैं। आशंका है कि वह लोगों को उद्धाटन का फर्जी निमंत्रण पत्र भेजकर ठगी कर सकते हैं। लोगों वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर एपीके फाइल भेज रहे हैं। उसमें कहा जा रहा है कि राम मंदिर उद्धाटन के लिए वीआईपी पास प्राप्त करें।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, भेजे जा रहे एपीके फाइल एक मालवेयर है, जिस पर क्लिक करते ही लोगों के मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जालसाज रिमोट पर लेकर ठगी कर सकते हैं। वह आपका डेटा चुराने के साथ उगाही आदि कर सकते हैं। लिहाजा पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने लोगों से इस तरह के मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि भेजे जा रहे एपीके फाइल पर क्लिक नहीं करें और उसे तुरंत डिलीट कर दें।