हाउस टैक्स बकायेदारों पर जल्द ही ऐक्शन होने वाला है। बकायेदारों पर सख्ती के लिए पूरा प्लान भी बना लिया गया है। देहरादून नगर निगम हाउस टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाएगा। कर अनुभाग के समस्त टैक्स इंस्पेक्टरों को ऐसे भवन मालिकों की सूची तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं, जो तय समय पर टैक्स जमा नहीं कर रहे।
सहायक नगर आयुक्त वीपीएस चौहान ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में कर अनुभाग ने हाउस टैक्स से साठ करोड़ रुपये की आय पाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक 46 करोड़ के आसपास धनराशि नगर निगम के खाते में जमा हुई है।
इसलिए इस माह अंत तक चौदह करोड़ रुपये के कलेक्शन की चुनौती है। समय पर टैक्स जमा करने वालों को नगर निगम बीस प्रतिशत तक छूट दे रहा है। लेकिन, यदि तय समय पर किसी ने टैक्स की राशि जमा नहीं की तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
कम कलेक्शन पर नगर निगम छूट समाप्त करने का निर्णय भी ले सकता है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने समस्त टैक्स इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन टैक्सधारकों ने लंबे समय से हाउस टैक्स जमा नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। खासतौर पर जो बार-बार नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं कर रहे, उनकी सूची तैयार की जाए।