68वां जन्मदिन मना रहीं बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती लंबी पारी खेलने के मूड में हैं। सोमवार को मीडिया को संबोधित करनते हुए उन्होंने रिटायरमेंट की योजना से इनकार कर दिया है। खास बात है कि बीते साल दिसंबर में ही उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया था। अब मायावती के ताजा ऐलान से साफ हो गया है कि आनंद को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
मायावती ने कहा, ‘पिछले महीने पार्टी की ऑल इंडिया की बैठक में आम सहमति से मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था। तो उसके बाद से बीच बीच में फर्जी खबरें प्रचारित की जा रही हैं कि ऐसा लगता है कि बीएसपी प्रमुख जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हैं, जिसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है। जबकि मेरी जिंदगी का आखिरी सांस भी पार्टी को मजबूत बनाने में लगा रहेगा।’
उन्होंने कहा, ‘इस किस्म की फर्जी और गलत खबरों को पार्टी के लोगों को गुमराह नहीं होना है।’ उन्होंने साफ कर दिया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बसपा अकेले ही मैदान में उतरने जा रही है।