राजस्थान में मौसम विभाग में गुरुवार को 10 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच कोहरे का असर भी बढ़ाने की संभावना जताई गई है. बीकानेर जयपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में आने वाले 24 घंटे में घना कोहरा रह सकता है.
मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार गुरुवार को ठंडी हवाओं के असर के कारण सीकर में अति शीतलहर होने के कारण वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर जिलों में येलो अलर्ट रहेगा. 20 दिसंबर शुक्रवार को एक दर्जन जिलों में मौसम विभाग के मुताबिक अती शीतलहर और शीतलहर चल सकती है. इस दौरान सीकर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में यह यलो अलर्ट जारी किया गया है. हाडौती संभाग के तीन जिले कोटा बूंदी और 12 में भी मौसम विभाग शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में बीते 10 दिनों से सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं. इस बीच दिन-रात का पारा सामान्य से 4-5 डिग्री नीचे पहुंच चुका है. वहीं पूर्वी राजस्थान में कल से शीतलहर की चेतावनी के साथ ही कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर फतेहपुर, संगरिया, नागौर में ठंड के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के पश्चात् एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की सम्भावना है. राज्य में चल रहे शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर आगामी 4-5 दिनों में भी जारी रहने की प्रबल संभावना है. 20 दिसम्बर से कोटा और भरतपुर संभाग में प्रातः काल में कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की सम्भावना है. आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है.
बुधवार को राज्य में कहीं-कहीं पर शीत लहर दर्ज की गई. इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एरिनपुरा रोड (पाली) में 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक बार फिर फतेहपुर में तापमान माइनस से बाहर दर्ज किया गया है. सीकर और पिलानी में न्यूनतम तापमान भी 5 डिग्री के ऊपर गया. प्रदेश के वह शहर जहां बीती रात न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे या आसपास रहा, उनमें हिल स्टेशन माउंट आबू 2 डिग्री, संगरिया में 3.3, करौली 3.4, चूरू 3.5, सिरोही में 4.7, बीकानेर 4.8, गंगानगर, नागौर और अलवर में 5, धौलपुर में 5.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.