राजधानी के सभी हिंदुत्व निष्ट संगठनों का साथ देने सामाजिक संगठन भी आ गए है। दस दिसंबर को देहरादून में आयोजित हो रहे आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए व्यापार मंडल ने आधा दिन बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। आक्रोश मार्च बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाला जा रहा है।
10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग को लेकर हिंदुत्व समर्थक संगठनों द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में विहिप, बजरंग दल, बीजेपी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, तिब्बती समाज, राधास्वामी, निरंकारी समाज, पूर्व सैनिक संगठन, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, जैन समाज, पंजाबी सभा, सिख समाज, अग्रवाल सभा, वैश्य सभा, ब्राह्मण सभा, क्षेत्रीय सभा आदि संगठनों ने आक्रोश मार्च में शामिल होने का फैसला लिया है। रेंजर्स ग्राउंड से ये मार्च शुरू होगा और कचहरी में डीएम को ज्ञापन देने के बाद समाप्त होगा।
जिला प्रशासन ने इस मार्च को देखते हुए मार्ग परिवर्तित कर दिया है। एसएसपी अजेय कुमार ने बताया कि आक्रोश मार्च रूट पर जीरो जोन रहेगा दोपहर बाद इन मार्गों पर ट्रैफिक सुचारू हो जाएगा। इस बारे में आयोजकों के साथ विचार विमर्श हो गया है। आक्रोश मार्च शांति पूर्व निकाला जाए इसके लिए आयोजकों से निवेदन किया गया है।