जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन 9 दिसंबर से शुरू होगा, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ का उद्घाटन करेंगे. आयोजन 11 दिसंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे के मद्देनजर आयोजन स्थल जेईसीसी परिसर को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है. समिट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समिट की तैयारियों को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं. समिट के तहत राज्य सरकार अब तक निवेशकों के साथ 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू कर चुकी है. समिट में केन्द्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी आएंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह 10 बजे जयपुर आएंगे. वे सुबह साढ़े दस बजे जेईसीसी आएंगे और राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन करेंगे. उनका यहां एक घंटे बीस मिनट तक रुकने का कार्यक्रम है. दोपहर बारह बजे बाद वे जयपुर से वापस उड़ान भरेंगे. सुरक्षा को देखते हुए पीएम के आने से एक घंटे पहले उद्घाटन स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के आलावा कई केंद्रीय मंत्रियों के इस समिट में आने का कार्यक्रम तय हो चुका है. इसमें से केन्द्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, रामदास अठावले और भागीरथ चौधरी के आने की जानकारी सरकार के पास आ चुकी है. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के भी समिट में आने की उम्मीद है.

बता दें कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया था कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी सीतापुरा स्थित जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में करेंगे. सीएम ने कहा था कि राज्य सरकार तैयारियों और व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए मिशन मोड में लगी हुई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार अपने पहले वर्ष में ही ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन कर रही है. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और यह आयोजन राज्य की औद्योगिक दिशा को गति देने में मील का पत्थर साबित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *