उत्तर प्रदेश की सरकार ने 13 जनवरी 2025 से शुरु हो रहे प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के लिए महत्तवपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया है कि प्रदेश के मंत्री देश के सभी राज्यों में यात्रा करेंगे और वहां के राज्यपालों और सीएम को महाकुंभ में आमंत्रित करेंगे। यह फैसला प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ को एक भव्य और दिव्य आयोजन बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। सभी मंत्री प्रदेश सरकार की तरफ से दूत बनकर जाएंगे।
महाकुंभ को एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन के रुप में प्रचारित करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश करेगी। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में कैबिनेट ने 22 नवंबर को एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसके तहत महाकुंभ का प्रचार भारत और विदेशों में किया जाएगा। प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि इस बार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बना सकती है और यह आयोजन एक ऐतिहासिक महत्व का होगा।