अब बस चालक और कंडक्टर अपनी मर्जी से बसें नहीं रोक सकेंगे। रोडवेज की बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी, इसके लिए महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सहायक महाप्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए हैं।
बसों के चालक और परिचालकों द्वारा बिना अनुमति के बसें खड़ी करने की बढ़ती शिकायतों के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने सख्त कदम उठाया है। अब रोडवेज की बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी और अगर ड्राइवर या कंडक्टर अपनी मर्जी से बसें रोकते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को सख्त चेतावनी जारी की है।
महाप्रबंधक ने कहा कि देहरादून-दिल्ली, देहरादून-नैनीताल, टनकपुर-देहरादून और अन्य प्रमुख मार्गों पर जो ढाबे और रेस्टोरेंट पहले से अधिकृत हैं, केवल वही स्थान रोडवेज बसों के ठहराव के लिए वैध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ड्राइवर-कंडक्टर अवैध ढाबों पर बसें रोकते हैं, तो निगम की छवि को नुकसान हो रहा है और ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी।