उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बीते कुछ दिनों में गढ़वाल और कुमाऊं रेंज में कई ऐसे हादसे हुए जिसमें कई लोगों की जान गई. राजधानी देहरादून में 11 नवंबर को एक सड़क हादसे में 6 युवाओं की जान जाने के बाद पुलिस प्रशासन तेज गति से गाड़ी चलाने वालों पर नकेल भी कस रहा है. लेकिन कभी ब्रेक फेल तो कभी अन्य वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को एक बस डोईवाला क्षेत्र में हादसे का शिकार हुई.
पुलिस के अनुसार, कोतवाली डोईवाला को सुबह सूचना मिली कि टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास एक प्राइवेट बस संख्या UP15CT-8271 का एक्सीडेंट हो गया है. बस में कई यात्री सवार हैं, कुछ को चोटें भी आई हैं. सूचना पर तत्काल कोतवाली डोईवाला से बचाव और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल रवाना किया गया.
ये बस दिल्ली से एक शादी कार्यक्रम के लिए बारातियों को लेकर देहरादून आई थी. गुरुवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बस में 30 बाराती वापस संगम विहार दिल्ली लौट रहे थे. डोईवाला टोल प्लाजा मनी माई मंदिर के पास बस जैसे ही पहुंची, कुछ तकनीकी खराबी से बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने का कांच चकनाचूर हो गया.
दुर्घटना में बस में सवार एक महिला मंजू (उम्र 44 वर्ष) को गंभीर चोट आई है. बस सवार अन्य व्यक्तियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सभी को डोईवाला पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. घायलों का उपचार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.