राजधानी जयपुर की सड़कों पर फिटनेस और राष्ट्र प्रेम का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. जब 8 दिसंबर को सप्तशक्ति कमान, राजस्थान की ओर से ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ थीम पर ऑनर रन का आयोजन होगा. मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस दौड़ का शुभारंभ करेंगे. यह दौड़ 21 किमी और 10 किमी मैराथन के साथ ही पांच किमी और तीन किमी की श्रेणी में भी होगी. जयपुर के अल्बर्ट हॉल से जवाहर लाल नेहरू मार्ग होते हुए पत्रिका गेट होते हुए यह दौड़ वापस अल्बर्ट हॉल पहुंचेगी. चीफ ऑफ स्टाफ, साउथ- वेस्टर्न कमांड (सेना मैडल) लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वंद्रा और एसबीआई के सीजीएम संदीप भटनागर ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वंद्रा ने बताया कि ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस, बलिदान और उनकी सेवा को सम्मानित करना है. इसके अलावा फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे सामुदायिक भागीदारी के जरिए आगे बढ़ाना भी इस कार्यक्रम का उदेश्य है. इस मौके पर मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के संदेश का वीडियो भी प्रसारित किया गया. अतिथियों ने इस दौरान ऑनर रन का एक टीशर्ट भी लॉन्च किया गया.
उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक दौड़ शूरवीरों के नाम का फ्लैग ऑफ करेंगे. देश के कई जाने-माने मैराथन धावक भी इस दौड़ में शामिल होंगे. एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और आमजन भी बड़ी संख्या में दौड़ में भागीदारी निभाएंगे. उन्होंने बताया कि 21 किमी, दस किमी और पांच किमी की टाइम्ड कैटेगरी की रन होगी. जबकि तीन किमी की नॉन टाइम्ड रन भी होगी. वेटरन्स के लिए पंजीकरण निशुल्क है. जबकि आमजन इस कार्यक्रम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.
‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ की थीम पर होने वाली ऑनर रन के तहत 8 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल से 21 किमी मैराथन के लिए 6 बजे अतिथि फ्लैग ऑफ करेंगे. जबकि दस किमी मैराथन के लिए 6:30 बजे फ्लैग ऑफ होगा. इसी तरह 3 व 5 किलोमीटर श्रेणी के लिए 6:45 बजे फ्लैग ऑफ होगा. मैराथन गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सुनीता गोदारा, पैरा एथलीट शताब्दी अवस्थी, रनर कर्नल रवि ढींगरा और रीता सहाय ने जयपुर और प्रदेशवासियों से बड़ी संख्या में ऑनर रन में शिरकत करने की अपील की है.