विधानसभा सत्र की कार्रवाई 3 बजे फिर शुरू, बीजेपी सरकार पर कांग्रेस इन मुद्दों पर कर रही बहस

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई बुधवार को शुरू हो गई है। इससे पहले पुष्कर सिंह धामी सरकार ने मंगलवार को उत्तराखंड का बजट सदन में पेश किया था। उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 89230 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से ऐन वक्त पहले धामी सरकार ने बड़ा कार्ड खेला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में धामी सरकार ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा नई योजनाओं को शामिल करते हुए जनता को साधने की भरपूर कोशिश की।

खासकर, गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति (ज्ञान) को फोकस में रखकर उत्तराखंड की समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाया है। यहां के लोगों की आर्थिकी बढ़े, इसके तहत स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रत्येक जिले में केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है, ताकि स्वरोजगार अपनाने वालों को भटकना न पड़े।

04:30 PM: चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। कहा कि भाजपा सरकार अभी तक लोकायुक्त की तैनाती नहीं कर पाई। कहना था कि जीरो टालरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार है।   

03:50 PM:  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए। कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाना चाहिए। आर्य का कहना था कि ट्रांसफर करने और रोकने के लिए सुविधा शुल्क लिया जा रहा है।

03:30 PM: विधायक शहजाद ने गन्ना किसानों की समस्या पर बोला। कहा कि गन्ना किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

03:00 PM: विधानसभा सत्र की कार्रवाई शुरू।

02:00 PM: विधानसभा सत्र तीन बजे के लिए हुई स्थगित।

01:35 PM: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सदन में जानकारी दी कि सरकार द्वारा नई गौशाला का निर्माण किया जा रहा है।

01:15 PM: वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार वन्यजीव हमलों को कम करने के लिए ठोस कदम बनाकर कार्य कर रही है। बाघ, हाथी, गुलदार आदि वन्यजीव हमलों में मारे गए लोगों की संख्या बताई। कहा कि बजट में इजाफा करते हुए स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रावधान किया गया है।

12:55 PM: हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जंगली जानवरों द्वारा मारे गए लोगों पर चिंता जताई। मांग की है कि वन्यजीव हमलों को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए।  विधायक प्रीतम सिंह ने भी वन्यजीव हमलों पर चिंता जताई।

12:40 PM: कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सरकार से मांग की है कि चकराता विधानसभा क्षेत्र में हनोल मोटर मार्ग पर डामरीकरण किया जाए। मांग की है कि सड़क को जल्द ही ठीक किया जाए।

12:20 PM: संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कैग रिपोर्ट-आर्थिक रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।

12:10 PM: सदस्य सुमित हृदयेश ने गौलापार स्टेडियम में नेशनल प्रतियोगिता पर सवाल पूछा। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की भी तैयारी की जा रही है

11:55 AM: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि महिलाओं के लिए कैंप लगाए जाते हैं।

11:30 AM: राशन कार्ड से जुड़े मुद्दों पर विधायकों ने पूछे सवाल।

11:15 AM: प्रश्नकाल में कांग्रेस हुई हमलावर, आरटीई मुद्दे पर बहस।

11:00 AM: विधानसभा में पहुंचे विधायक, सदन शुरू

बजट में नई योजनाएं
ई-विधानसभा एप्लीकेशन कार्यक्रम के तहत इकत्तीस करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है
जमरानी बांध परियोजना के लिए 710 करोड़ का प्रावधान
सौंग प्रोजेक्ट को 300 करोड़, लखवाड़ के लिए 250 करोड़
उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में यूनिटी मॉल और प्लाजा के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का लक्ष्य
सरकारी भवनों की रूप टॉप सोलर योजना के 100 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।
राजस्व अभिलेखों का पूर्णत डिजिटाइजेशन किया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का बंदोबस्त किया गया।
स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन क्रय के लिए 50 करोड़
हर जिले में थीम बेस्ड विज्ञान एवं नवाचार केंद्र खुलेंगे
बंजर भूमि में सामूहिक कृषि को सात करोड़ का इंतजाम
थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ की व्यवस्था
शहरी यातायात को मजबूत करने को अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया
ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए10 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया सरकार की ओर से
मेधावी छात्रों को भारत दर्शन योजना का अवसर मिलेगा
खटीमा में बनाया जाएगा निशुल्क कोचिंग सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *