प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त होने के साथ अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में जुट गए है. अपने दौरे के दूसरे दिन आज सीएम भजन लाल मुंबई, पुणे सहित आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानियों के साथ सम्मेलन करेंगे, साथ ही भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्यशियों को विजय बनाने की अपील करेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के महाराष्ट्र दौरे का सिलसिला जारी रहेगा. आज (शुक्रवार) को उनका कार्यक्रम मुंबई, पुणे और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित राजस्थानी समाज सम्मेलनों के रूप में होगा. सीएम शर्मा प्रवासी राजस्थानी समाज के साथ संवाद करेंगे और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की अपील करेंगे. उनके कार्यक्रम में मुंबई में राजस्थानी समाज सम्मेलन, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ लंच, और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर चाय पे चर्चा जैसे आयोजनों का समावेश है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाअघाड़ी गठबंधन को ‘ठगबंधन’ करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने महाराष्ट्र की जनता को झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं दिया. शर्मा ने महाराष्ट्रवासियों से अपील की कि वे महायुति प्रत्याशी महेश किसनराव लांडगे को समर्थन दें और उन्हें विजयी बनाएं.