राहुल की यात्रा में कांग्रेस चाहे विपक्ष का महाजुटान, पश्चिम बंगाल से बनाया नया प्लान

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर निकल पड़े हैं। राहुल ऐसे वक्त यात्रा कर रहे हैं, जब विपक्षी दलों का ‘INDIA’ गठबंधन एकजुट होकर भाजपा को लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने से रोकने की तैयारी कर रहा है। न्याय यात्रा सियासी तौर पर कितनी सफल होगी यह वक्त तय करेगा, पर पार्टी चुनाव में यात्रा का राजनीतिक लाभ लेने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती।

ग्यारह दिन में पूर्वोत्तर के पांच राज्यों की यात्रा कर राहुल गांधी कांग्रेस के लिए खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेंगे। क्योंकि, कभी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले पूर्वोत्तर में अब कांग्रेस की कोई सरकार नहीं है। लोकसभा में भी पूर्वोत्तर राज्यों की 25 सीटों में से पार्टी के पास सिर्फ चार सीटें है, जबकि वर्ष 2019 में भाजपा ने 15 सीट पर जीत दर्ज की थी। इसलिए, जीत की दहलीज तक पहुंचने के लिए पार्टी हर सीट को अहमियत दे रही है।

असम में यात्रा के दौरान राहुल गांधी जहां पार्टी घोषणा-पत्र पर लोगों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल में पार्टी यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रही है कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी यात्रा में शामिल हो। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ममता बनर्जी यात्रा का हिस्सा बनती हैं तो इससे पूरे देश में राजनीतिक संदेश जाएगा। वहीं, बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *