सदन में वित्त मंत्री ने पेश किया 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट, यहां जानें बजट की महत्वपूर्ण बातें

उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में अपना अनुपूरक बजट पेश किया। शाम चार बजे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र पोषित योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए कई सारे प्रावधान किए गए हैं।

वित्त मंत्री ने पेश किया 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट

वित्त मंत्री ने आज सदन में 5013 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में आपदा प्रबंधन के लिए 718.40 करोड़ का प्रावधान किया गया है। समग्र शिक्षा के लिए 697.90 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जबकि शहरी विकास के अंतर्गत नगरी अवस्था अपना के सुदृढ़ीकरण के लिए बाह्य साहित्यितित योजनाओं के लिए 192 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बजट की महत्वपूर्ण बातें

  • सूचना विभाग के लिए 225 करोड़ रुपए
  • गैर सरकारी महाविद्यालयों के लिए 100.03 करोड़ रुपए
  • अटल आयुष्मण उत्तराखंड योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपए
  • शहरी विकास के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए 96.76 करोड़ रूपए
  • वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के लिए 130 करोड़ रुपए
  • फायर सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 71 करोड़ रुपए
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मिशन के लिए 70 करोड़ रुपए
  • यूनिटी मॉल के लिए 69 करोड़ रुपए
  • टिहरी झील के विकास के लिए 50 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना वन टाइम लोन के लिए 35.83 करोड़
  • पुलिस कर्मियों के आवास के लिए 25 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *