राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठी और थप्पड़ मारते हुए छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वैन में बैठाया।पुलिस ने दो दर्जन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस मारते हुए गाड़ी में बैठाया। प्रदर्शन में एनएसयूआई, एसएफआई और आरएलपी के छात्र नेता शामिल थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र नेता प्रदर्शन में शमिल नहीं हुए। सुबह 11 बजे छात्र नेता यूनिवर्सिटी के बाहर पहुंच गए। जमकर नारेबाजी करने लगे. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने छात्र नेताओं को रोकने का प्रयास किया तो छात्रों से बहस हो गई। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शन में शामिल कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। रविंद्र सिंह भाटी सदन में छात्र संघ चुनाव का मुद्दा उठा चुके हैं। गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया था।
विधानसभा में मुद्दा गूंजा
राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में छात्रसंघ का मुद्दा गूंजा। विधायक रविंद्र भाटी ने शून्य काल में छात्रसंघ चुनाव पर मुद्दा उठाया था। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, “युवा देश का भविष्य है और युवाओं में राजनीतिक क्षमता का विकास छात्रसंघ चुनाव से होता है। छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है। विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रदेश के कई नेता इसी सीढ़ी से होकर राजनीति में मुकाम बनाए हुए हैं।