कार से 37.50 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

फ्रंटियर रेंज पुलिस महानिरीक्षक चिराग कोर्डिया के निर्देशानुसार पालनपुर डिवीजन के पुलिस उपधीक्षक डॉ. जेजे गामित के मार्गदर्शन में अंबाजी थाना इंचार्ज आरबी गोहिल की अगुवाई में टीम द्वारा यह कारवाई की गई। इस कारवाई में जेतवास, सुरमाताजी की फली तहसील दांता जिला बनासकांठा निवासी गुलाबभाई हंजाभाई तथा गोवाभाई भारमाभाई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से कार से चुराए गए विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त कर लिए गए है।

चुराए गए जेवरात को कीमत 37.50 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई में अंबाजी पुलिस थाना के कांस्टेबल मगशीभाई, एवी.देसाई, एलसीबी, मयूरभाई, एसजे.परमार, पीओएस इंस्पेक्टर, एलसीबी, राजीवभाई, कांस्टेबल अंबाजी, पूजाभाई हेड कांस्टेबल एलसीबी, वीएन.देसाई, सब इंस्पेक्टर, अंबाजी, केडी राजपूत, सब इंस्पेक्टर.,नेतराम, पालनपुर, हेड कांस्टेबल राजूभाई, ईश्वरभाई, एलसीबी, शंकरलाल, एएसआई, अंबाजी, ललितभाई, एएसआई, अंबाजी, जितेंद्रकुमार, हेड कांस्टेबल, अंबाजी, जयकरंदन, हेडकंसल्टेंसी, अंबाजी, नरसाभाई, हेड कंसल्टेंसी, अंबाजी, मनहरसिंह, हेड कंसलटेशन, अंबाजी, जयेश कुमार, हेड कंसल्टेंट, अंबाजी, विज्रसिह, हेड कंसलटेशन, अंबाजी, दिनेशभाई, हेड कंसल्टेंट, अंबाजी, मुकेशभाई एवं रजनीशभाई, मौजूद रहे।

इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अंबाजी पुलिस एवं बनासकाठा लोकल क्राइम ब्रांच की टीम की गई संयुक्त कार्रवाई में अज्ञात चोरों की तलाश के लिए जगह जगह दबिश दी गई थी। मुखबिरी एवं तकनीकी तंत्र की सहायता से संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को दस्तियाब कर पूछताछ की गई। इसमें उनके द्वारा चोरी की वारदात कबूलने पर गिरफ्तार कर चुराए गए जेवरात जब्त कर लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *