सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी द्वारा गुरुवार को जालौर प्रवास के दौरान अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केशवना (जालौर) पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां कई प्रकार की खामियां मिली, जिसे दूर करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर सहित हॉस्पिटल की विधि व्यवस्था की जांच की गई। इसमें दवा स्टॉक पंजिका प्राप्त नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर उपस्थित नहीं पाए जाने पर रजिस्टर में अब्सेंट लगाई गई। चौधरी ने अस्पताल में प्रयोगशाला जनरल वार्ड व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए।