उत्तराखंड में कल लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच थम गया है। आज प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर वोट अपील करेंगे।
आज डोर-टू-डोर जाकर वोट अपील करेंगे प्रत्याशी
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार बुधवार को थम गया है। जिसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर वोट अपील करने में जुट गए हैं। आज प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर वोट अपील करेंगे। भाजपा से लेकर कांग्रेस तक सभी सीटों पर प्रत्याशी वोट अपील करने में जुट गए हैं।
हाथ जोड़ समर्थन की जा रही अपील
बुधवार शाम पांच बजे प्रचार थमने के बाद से ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने दलों के प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर वोट अपील कर रहे हैं। हर दरवाजे पर दस्तक देने में पार्टियों के समर्थक जुट गए हैं। मतदाताओं से हाथ जोड़-जोड़कर वोट देने की अपील की जा रही है।
बीजेपी ने 11,729 बूथों पर 23,458 पोलिंग एजेंट किए तैनात
बीजेपी ने डोर-टू-डोर वोट अपील के लिए 11,729 बूथों पर 23,458 पोलिंग एजेंट तैनात किए हैं। चुनाव प्रचार थमने के बाद से पार्टी ने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने गृह बूथों पर मोर्चा संभाल लेने के निर्देश दिए हैं। पार्टी ने सभी पदाधिकारियों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की जिम्मेदारी दी है।