प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-पीएम मोदी PM Modi की ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल मैदान में प्रस्तावित चुनावी जनसभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जेसीबी के जरिये आयोजन स्थल की भूमि को समतल किया जा रहा है। झाड़ियों की कटाई भी शुरू कर दी गई है।
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार सीट के मतदाताओं को साधने के लिए 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश आगमन तय है। वह यहीं से तीनों लोकसभा क्षेत्र की मतदाताओं को संबोधित करेंगे। आईडीपीएल के मैदान पर जनसभा का कार्यक्रम फाइनल हुआ है।
प्रधानमंत्री के ऋषिकेश आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि यह सौभाग्य है कि ऋषिकेश विधानसभा को दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत का मौका मिला रहा है। उनके यहां आने से राज्य में पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।
ऋषिकेश में प्रधानमंत्री की रैली नहीं रैला होगा त्रिवेंद्र
पूर्व सीएम और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में रैली नहीं बल्कि रैला होगा। त्रिवेंद्र ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली करेंगे।
कार्यकर्ताओं में इस रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ये जनसभा अभूतपूर्व होगी। उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश की कमान सौंपने का मन बना चुकी है। एक सवाल के जवाब में त्रिवेंद्र ने कहा कि पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल के साथ आने से भाजपा को बहुत लाभ होगा। लोकसभा चुनाव में पार्टी के मत प्रतिशत में भी इजाफा होगा।
इस मौके पर मौजूद धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने भी दिनेश अग्रवाल की तारीफ की। बकौल चमोली-दिनेश अग्रवाल मेरे बड़े भाई हैं और उनके आने से निश्चित रूप से भाजपा को मजबूती मिलेगी। अग्रवाल कभी मेरे चिर प्रतिद्वंद्वी नहीं रहे बल्कि हम दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपने-अपने दलों से चुनाव लड़ते थे। हमारे रिश्ते पहले भी अच्छे थे,आगे भी अच्छे रहेंगे।