BJP चुनावी रण में जाने को तैयार, वोटिंग को 30 दिन बचे लेकिन कांग्रेस में प्रत्याशी घोषणा का इंतजार

कांग्रेस से हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में मतदान 19 अप्रैल को होगी। ऐसे में वोटिंग को सिर्फ 30 दिन शेष बचे हैं, लेकिन दो संसदीय सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं होने से नेताओं की धड़कने भी बढ़ती जा रहीं हैं।

अभी तक उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी। पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक, अब मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को होनी है।

इसमें हरिद्वार व नैनीताल सीट पर प्रत्याशी फाइनल होने की संभावना है। बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए। दरअसल, इन सीटों पर पार्टी हाईकमान के सामने कई बड़े नाम हैं। हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र को प्रत्याशी बनाने पर जोर दे रहे हैं।

दूसरी ओर माहरा भी यहां से खम ठोके हुए हैं। नैनीताल सीट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत समेत कई और नेता टिकट के दावेदारों में शामिल हैं। माहरा ने कहा कि पूरी संभावना है मंगलवार रात या बुधवार को प्रत्याशी घोषित हो जाएंगे।

कांग्रेस के कई निवर्तमान पार्षद पाला बदल को तैयार!

देहरादून नगर निगम में कांग्रेस के कई निवर्तमान पार्षदों के भाजपा में जाने की चर्चा जोरों पर है। पार्टी में पिछले कुछ समय से इन पार्षदों की सक्रियता कम देखी जा रही है। हालांकि पार्टी संगठन इस तरह की संभावनाओं से इनकार कर रहा है।

देश-प्रदेश में इस समय सियासी दलों का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव पर है, लेकिन स्थानीय स्तर पर नेताओं की नजर आम चुनाव के बाद होने वाले निकाय चुनाव पर भी है। इसके चलते लोकसभा चुनाव के बहाने निकाय चुनाव की जमीन तैयार की जा रही है।

सौ पार्षदों वाले देहरादून नगर निगम बोर्ड में कांग्रेस से जीतकर 33 पार्षद बने। वार्ड स्तर पर पार्टी के चुनाव प्रचार को धार देने का जिम्मा भी इन्हीं पार्षदों पर है। लेकिन बीते दो-तीन दिन में जिस तरह कई नेता कांग्रेस छोड़कर गए हैं, उससे निवर्तमान पार्षदों के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं को बल मिला है।

खासतौर पर ऐसे पार्षद, जो पार्टी कार्यक्रमों या बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। उधर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि फिलहाल कोई पार्षद पार्टी छोड़कर नहीं गया है। हमें नहीं लगता कि आगे भी कोई जाएगा, क्योंकि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। हां, इतना जरूर है कि भाजपा ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *