उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे और राज्य की ऊंची चोटियों पर हिमपात होने के चलते ठंड में इजाफा हो गया. नीती और माणा घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने से निचले हिस्सों में शीतलहर दौड़ गई है. नए साल पर उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना जताई है.
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर देखा जा रहा है. सोमवार को प्रदेशभर के मौसम में बदलाव नजर आया. देहरादून में कहीं-कहीं हल्की बारिश और सर्द हवाओं से ठंड बढ़ गई.
डॉ सिंह ने कहा कि आज यानी 24 दिसंबर को प्रदेश (Uttarakhand Snowfall) के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, देहरादून और अल्मोड़ा जिले के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश और बर्फबारी से तापमान में कमी देखने को मिलेगी, जिससे पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड बढ़ेगी. उत्तराखंड आने वाले सैलानी क्रिसमस और नए साल पर बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इससे कृषि और बागवानी में भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरे के चलते वाहनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ सकता है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.