सामान्य लोकसभा चुनाव की घोषणा अभी निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं की गई है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के लिए पुलिस तथा प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों तथा पुलिस कर्मियों के साथ प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
चुनाव को लेकर पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। अलग-अलग पदों पर तैनात किए गए इन कर्मचारियों को निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है। शुक्रवार को कोतवाली परिसर में डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार लक्ष्मी राज चौहान एवं पुलिस क्षेत्राधिकार मंगलौर विवेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से निर्वाचन कार्य में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें मंगलौर कोतवाली के वह सभी कर्मचारी शामिल रहे जिन्हें निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी अतिरिक्त रूप में सौंपी गई है। डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार लक्ष्मी राज चौहान द्वारा सभी कर्मचारियों का परिचय लिया गया। बाद में दोनों अधिकारियों ने बारी-बारी से बैठक में मौजूद सभी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील कार्य है। कोई भी कर्मचारी चाहे वह किसी भी विभाग से हो पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा।
कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि किसी भी राजनीतिक दल के दबाव में कोई कार्य नहीं करना है। निर्वाचन आयोग के स्पष्ट दिशा निर्देश है की पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करना है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी कर्मचारी को प्रलोभन आदि देने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल अपने उच्च अधिकारी को दें।