हल्द्वानी के वनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड समेत फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने धासूं प्लान बनाया है। हल्द्वानी में आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए कहां से पैसा आया है, और कहां खर्च हुआ? पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों को अब उनके बैंक ट्रांसजेक्शन से पकड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। बैंक से जुड़े हर ट्रांसजेक्शन के बारे में जानकारी जुटाने के बाद पुलिस आगे की रणनीति बनाएगी।
विदित हो कि हल्द्वानी हिंसा में शामिल फरार दंगाइयों के घरों की कुर्की की जा चुकी हे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड समेत सभी नौ वांटेड आरोपियों के बैंक खातों की उपद्रव से पहले की हिस्ट्री खंगाली जाएगी।उपद्रव के लिए किसी भी तरह के वित्तीय लेनदेन की आशंका होने पर खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैंक खातों के ट्रांजेक्शन से पुलिस लोकेशन ट्रेस करने की भी कोशिश कर रही है। वांटेड फरार आरोपियों की कुर्की हो चुकी है।
हल्द्वानी कारागार का लोड बढ़ा रहे आरोपी
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई हिंसा के आरोपियों को जेल भेजना शुरू करने के साथ ही हल्द्वानी जेल प्रशासन की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस अभी तक 58 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। हल्द्वानी उप कारागार में पहले से ही क्षमता से दोगुना कैदी-बंदी हैं।