चार धाम तीर्थयात्रा के ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ एजेंटों द्वारा पैसे मांगे जाने की शिकायतों की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने उक्त आदेश जारी किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, कुछ तीर्थयात्रियों और स्थानीय टूर ट्रैवल ऑपरेटरों का आरोप है कि हरिद्वार में ऋषिकुल ग्राउंड रजिस्ट्रेशन केंद्र के आसपास कुछ दलाल देखे जा रहे हैं। ये दलाल तत्काल टोकन और पंजीकरण कोटा प्रदान करने के नाम पर तीर्थयात्रियों से पैसे मांग रहे हैं।
शिकायत मिली थी कि तत्काल ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति व्यक्ति 700 रुपये के हिसाब से रकम मांगी जा रही थी। घटनाओं के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से 700 रुपये मांगने का एक छोटा वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में वह कतार में खड़े तीर्थयात्री को भरोसा दे रहा है कि वह रजिस्ट्रेशन केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर को जानता है। वह तीर्थयात्री को तत्काल रजिस्ट्रेशन स्लॉट उपलब्ध करा सकता है।